मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना काल में एक तरफ जहां अभिभावक फीस को लेकर परेशान है तो वहीं, टीचर्स की सैलरी न मिलना भी अब जानलेवा साबित होता जा रहा है. मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल में डांस शिक्षक धर्मपुरी सदर निवासी 29 वर्षीय आशीष ठाकुर ने खुदकुशी कर ली. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी की वजह से आशीष ठाकुर ने ये कदम उठाया है. परिजनों का कहना है कि कई महीनों से उन्हें स्कूल से सैलरी नहीं मिल पा रही थी जिससे वो बेहद परेशान रहते थे.


आशीष ठाकुर के अलावा एक अन्य टीचर ने भी कई महीने से सैलरी न मिलने की बात कही है. उनका कहना है कि कोरोना काल में बिना सैलरी के वो जिंदगी की ये जंग कब तक लड़ते रहेंगे. दूसरे स्कूल के एक अन्य टीचर का भी यही कहना है कि उन्हें कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पा रही है. टीचर का कहना है कि अब तो दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नहीं हो पा रहा है.


मामलो को लेकर मेरठ के जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में जांच की बात कही. डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि स्कूल वालों के साथ वो बैठक करेंगे. टीचर्स एसोसिएशन और पैरेंट्स के साथ भी बैठक की जाएगी और समस्या का हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसए को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है.


यह भी पढ़ें:



यूपी में कोरोना संक्रमण के 5463 नए मामले आए सामने, जानें- अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत


यूपी में जारी है ऑपरेशन मुख्तार अंसारी, 70 करोड़ की संपत्ति हुई ध्वस्त, करोड़ों की कमाई पर लगा ताला