UP News: बीते कुछ दिनों से रामचरित मानस पर नेताओं के विवादित बयान की वजह से बवाल मचा हुआ है. वहीं संत इस बात पर विरोध जता रहे हैं. रामचरित मानस की चौपाइयों के अर्थ को लेकर जहां राजनितिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है. वहीं विवाद और विरोध के बीच  यूपी के कानपुर शहर में एक टीचर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ये टीचर रामचरित मानस की चौपाइयों से छात्रों को केमिस्ट्री के कठिन फॉर्मूले आसानी से समझा रहे हैं. उनके पढ़ाने का ये तरिका जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.


केमिस्ट्री को एक कठिन विषय माना जाता है. क्योंकि इस विषय में पीरियोडिक टेबल, रिएक्शंस और मेकैनिज्म की बात होती है. इन सभी चीजों को याद करना छात्रों के लिए बहुत मुश्किल होता है. लेकिन कानपुर के एक शिक्षक बड़ी आसानी से बच्चों को केमस्ट्री के फॉर्मूले याद करा देतें है. उनका नाम है डॉ पी एस परिहार. डॉ पी एस परिहार बच्चों को  केमस्ट्री के फॉर्मूले रामचरित मानस और फिल्मीं गीतों के जरिए समझाते और याद कराते हैं.


कठिन केमिस्ट्री की मिस्ट्री सुलझ रही


इस तरह से बच्चों को बड़ी आसानी से केमस्ट्री के फॉर्मूले याद हो जातें हैं. इसके पास बच्चों को पीरियाडिक टेबल को याद कराने से लेकर हर केमिकल रिएक्शन को समझाने के लिए चौपाइयां और  फिल्मी गाने हैं.  वहीं छात्र छात्राओं को भी इन चौपाइयों से आसानी से बड़ी आसानी से फार्मूले याद हो रहे हैं और कठिन लगने वाली केमिस्ट्री की मिस्ट्री सुलझ रही है.


बच्चों को पसंद आ रहा है टीचर का तरिका


कानपुर के केमिस्ट्री टीचर  डॉ पी एस परिहार ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि रासायनिक क्रियाएं हो या दूसरे फार्मूले वो चुटकियों में ही छात्रों को बड़ी आसानी से सब रामचरित मानस की चौपाइयों के जरिए सिखा देते हैं.  डॉ पी एस परिहार लगभग 25 वर्षों से शिक्षण के कार्यों से जुड़े हुए हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने पढ़ाई में रामचरित मानस की चौपाइयों को शामिल कर कठिन विषय को छात्रों के लिए आसान बनाया. अब क्लास में बोर होने वाले बच्चे उनकी क्लास में मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही छात्रों को धर्म और धार्मिकता का ज्ञान भी हो रहा है.  वहीं अलग तरह से अपने छात्रों को पढ़ाई करा कर जहां टीचर खुश हैं. वहीं स्टूडेंट भी अपने टीचर के इस अंदाज से पढ़ाई कराने पर खुश हैं.


UP Weather Update: मौसम में आ रहा तेजी से बदलाव, मार्च तक पड़ेगी भीषण गर्मी, यूपी में कम हुई ठंड