ABSA Hostage by Teacher in Shravasti : श्रावस्ती जनपद में शिक्षकों की लेटलतीफी की बात आम है. यहां पर ज्यादातर शिक्षक स्कूलों से नदारद रहते हैं क्योंकि नेपाल सीमा से लगा हुआ एक छोटा सा जनपद है, जहां पर स्कूलों में अधिकारी जांच करने कम पहुंचते हैं, जिसके चलते यहां के शिक्षक ज्यादातर अपने घरों पर रहते हैं और जब कुछ कोई उच्च अधिकारी यहां पर जांच करने पहुंचता है तो उसे अपमानित होना पड़ता है. यहां के स्कूलों की महिला अध्यापक की अगर बात की जाए तो यह काफी दबंग महिला है, जिसने अपने अधिकारी के ऊपर ही धावा बोल दिया. प्रभारी बीएसए को बंधक बना लिया और कमरे में बंद कर दिया. प्रभारी बीएसए का कसूर सिर्फ इतना था कि स्कूल में जांच करने पहुंचे थे और मैडम स्कूल में मौजूद नहीं थी. साहब ने मैडम को फोन किया तो मैडम अपने घर से निकली और रास्ते में एक्सीडेंट होने की बात कहकर प्रभारी बीएसए पर बरस गईं उनसे हाथापाई करने लगी और पति के साथ मिलकर उन्हें बंधक बना लिया. किसी तरह प्रभारी बीएसए ने हाथ जोड़कर विनती कर अपनी जान छुड़ाई. अगर इस तरह मामले होते रहे तो कोई अधिकारी स्कूलों में और कार्यालयों में जाने से कतरायेंगे.


जांच के लिए पहुंचे थे प्रभारी बीएसए


श्रावस्ती में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अवकाश पर थे, जिससे खंड शिक्षाधिकारी कृष्ण कुमार राणा को बीएसए का प्रभार मिला था. गुरुवार को करीब साढ़े नौ बजे प्रभारी बीएसए गिलौला विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धुसवां जांच करने गए. जहां शिक्षिका शीला कुमारी अनुपस्थित मिलीं. इस पर प्रभारी बीएसए ने जब उनसे फोन पर विद्यालय न आने का कारण पूछा तो शिक्षिका ने रास्ते में होने की बात बताई गई.


स्कूल पहुंचते ही भड़क गईं शिक्षिका


दस बजे पति अमित कुमार के साथ विद्यालय पहुंचीं शिक्षिका प्रभारी बीएसए पर भड़क गईं. उनका आरोप था कि प्रभारी की ओर से बार-बार फोन करने के कारण उनका एक्सीडेंट हो गया जिससे उन्हें चोट आई है.


प्रभारी बीएसए को कमरे में बंद कर लगा दिया ताला


इसके बाद शिक्षिका व उनके पति ने प्रभारी बीएसए को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद वह दवा कराने चली गईं. वहां से लौटने के बाद प्रभारी बीएसए को कक्ष से बाहर निकाला गया. इस दौरान न सिर्फ शिक्षिका के पति ने न सिर्फ प्रभारी बीएसए से अभद्रता की बल्कि उनसे हाथापाई भी की. महिला शिक्षिका के सामने वही प्रभारी बीएसए थरथर कांपते हुए नजर आए और महिला शिक्षिका से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे लेकिन आपे से बाहर शिक्षिका का कुछ भी सुनना ना गवारा था. 


तरह तरह के आरोप लगाए


प्रभारी बीएसए पर बराबर आरोप पर आरोप लगाती जा रही है, कहीं धन उगाही का आरोप तो कहीं बार-बार फोन करने से उसके दुर्घटना ग्रस्त होने का आरोप. यहां तक की शिक्षिका ने प्रभारी बीएसए से मोबाइल टूटने और दवा कराने का पैसा भी मांग लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल प्रभारी बीएसए कृष्ण कुमार राणा के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


सीएम के चेहरे पर उत्तराखंड कांग्रेस में नहीं थम रही रार, धारचुला विधायक के बागी सुर