Teachers Posting in Dehradun: उत्तराखंड में शिक्षकों (Teachers in Uttarakhand) की भारी कमी है,पहाड़ों में शिक्षक न के बराबर हैं. बावजूद इसके मंत्री और नेताओं के चहेते शिक्षक देहरादून (Dehradun) में मौज काट रहे हैं. लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं और एसी कमरों में रहकर भरपूर मौज ले रहे हैं. कुछ चहेते शिक्षकों को सेटिंग-गेटिंग के बाद देहरादून डायट में तैनाती दी जा रही है. जबकि शिक्षा विभाग में फिलहाल तबादला एक्ट शून्य है.
मामला शिक्षकों के अटैचमेंट से जुड़ा है
हाल ही में शिक्षा सचिव ने सभी शिक्षकों अटैचमेंट खत्मकर उन्हें मूल तैनाती पर भेजने के आदेश किए, लेकिन विभाग की सांठगांठ और नेताओं के रसूख के चलते से इन शिक्षकों को मूल तैनाती पर न भेज डायट दून में तैनाती दे दी. इनमें एक महोदय प्रणय बहुगुणा जो रुद्रप्रयाग के राजकीय इंटर कालेज बाड़ा बचणस्यू में भौतिक विज्ञान के लेक्चरर पद पर तैनात थे, जो अभी भी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ अटैच हैं, बहुगुणा अटैचमेंट खत्म होने के बाद भी उनका पीआरओ का काम देख रहे हैं.
रसूख की बदौलत मनचाही तैनाती
इतना ही नहीं, इनमें एक भाजपा नेता की पत्नी उषा गैरोला को भी सिफारिश पर डाइट दून में तैनाती दे दी. बात यही नहीं खत्म हुई. एक मंत्री के पीआरओ की पत्नी की भी उत्तरकाशी से डाइट दून में तैनाती की गई. शिक्षा विभाग ने रातों-रात ये खेल खेला गया, जबकि शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि, राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करना जरूरी है, लेकिन मंत्री जी एक शिक्षक को लग्जरी गाड़ी में साथ लेकर घूम रहे हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे यह भी कह रहे हैं कि, जिन शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म हो गए हैं उनको मूल तैनाती पर जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें.