लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अप्रैल को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार ने ये फैसला प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्दे नजर किया है. बता दें कि, राज्य के एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के 1800 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा होनी थी.
गौरतलब है कि, यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. राज्यभर में ये चुनाव चार चरणों में होने हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. विभाग के सूत्रों की माने तो जल्द ही संशोधित कार्यक्रम का एलान किया जाएगा.