Aligarh News: अलीगढ़ में प्राथमिक विद्यालय में वायरल वीडियो के आधार पर एक बार फिर बीएसए अलीगढ़ ने कार्रवाई का हंटर चलाया है. इस दौरान एक स्कूल की प्रधान अध्यापिका और दूसरे स्कूल के प्रधानाचार्य पर गाज गिरी है. दोनों ही शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया है. दोनों मामले को लेकर बताया जाता है पहले भी दो इसी तरह के मामले में बीएसए अलीगढ़ ने जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है. वहीं दूसरी ओर एक बार फिर इसी तरह की कार्रवाई को दुहराया गया है.


बीएसए की गई कार्रवाई से प्राथमिक विद्यालयों में हड़कंप मच गया है. बीते दिनों भी स्कूलों में छात्रों को पीटने और उनसे हवा करने के वीडियो वायरल हुए थे. इस बात को चंद दिन नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर छात्राओं से रोटी बनवाने और छात्रों को पीटने के दो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिनका संज्ञान लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर बीएसए की तरफ से शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करने के सभी अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं.


छात्रों से बनवाई जा रही थी रोटियां 


दरअसल पहला मामला जिला अलीगढ़ के विकासखंड लोधा के प्राथमिक विद्यालय रोरावर का है, जहां छात्राओं का रोटियां बेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें छोटी-छोटी छात्राएं  स्कूल की रसोइया में रोटी बेलती हुई नजर आ रही थी. 300 से 400 बच्चे स्कूल में बताए जाते हैं. छात्राओं से हर रोज रोटियां बनवाई जा रही थी.


दूसरा मामला अलीगढ़ के ही विकासखंड जवां के कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ पंजीपुर का है, जहां 6 में पड़ने वाले छात्र हिमांशु को प्रधानाचार्य की तरफ से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. दोनों मामले में बीएसए ने जांच कमेटी के आधार पर कार्रवाई की है.


पांच अगस्त का है वीडियो 


अलीगढ़ में प्राथमिक विद्यालयों के वायरल हुए वीडियो में बताया जाता है छात्राओं से जिस वीडियो में रोटी बनवाई जा रही है वो वीडियो 5 अगस्त का है, जो कि विकासखंड लोधा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रोरावर का है. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए सरकार की तरफ से योजनाओं के तहत दिए जा रहे फल और दूध का वितरण भी सही से नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका को बीएएसए की तरफ से निलंबित करते हुए बड़ी कार्रवाई की है.


शिकायत पर हेडमास्टर को किया निलंबित 


वहीं दूसरे वायरल वीडियो के मामले में विकासखंड जवां के कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ पंजीपुर में कक्षा-6 के छात्र हिमांशु को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके आरोप में प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान को बीएएसए ने निलंबित कर दिया है.


पूरे मामले को लेकर बीएसए राकेश कुमार अलीगढ़ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई गई थी. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आऐ उसको लेकर कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: 'अनगिनत पीढ़ियों से चले आ रहे भेदभाव...', आरक्षण के मुद्दे पर अखलिश यादव ने BJP को फिर घेरा