Sultanpur News: सुल्तानपुर पहुंचीं सांसद मेनका गांधी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्राओं को बांटी साइकिल
सांसद मेनका गांधी ने कहां कि शिक्षकों में किताबी ज्ञान से इतर होकर बच्चों को नैतिक संस्कारवान बनाने का उद्देश्य होना चाहिए. गांधी ने कहा कि 60 सालों बाद भी वह अपने शिक्षक को भूल नहीं पाई है.
![Sultanpur News: सुल्तानपुर पहुंचीं सांसद मेनका गांधी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्राओं को बांटी साइकिल Teachers Day 2022 Maneka Gandhi reached Sultanpur honored teachers ANN Sultanpur News: सुल्तानपुर पहुंचीं सांसद मेनका गांधी ने शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्राओं को बांटी साइकिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/83608c3036d86b7f0d2d3fd8d4ae10f71662380915244489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teachers Day 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) ने सोमवार को अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन सुल्तानपुर (Sultanpur) के रामनरेश त्रिपाठी सभागार एवं बझना गांव में आयोजित शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया. मेनका गांधी ने राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका वंदना यादव को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण किया. मेनका गांधी ने इसके पहले जंजाली का पुरवा, मेंहाराम, बझना, धू-धू गांव में जन चौपाल के माध्यम से जनसमस्याओं का निस्तारण भी किया.
शिकक्षों को देना चाहिए नैतिक संस्कार
सांसद मेनका गांधी ने कहां कि शिक्षकों में किताबी ज्ञान से इतर होकर बच्चों को नैतिक संस्कारवान बनाने का उद्देश्य होना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बच्चों में ज्ञान का दीपक जलाने में जो शिक्षक सफल हो जाएंगे वह बच्चों की दुनिया बदलने में कामयाब हो जाएंगे. मेनका गांधी ने कहा कि 60 सालों बाद भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को भूल नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है उनकी दी गई शिक्षा के कारण ही हैं.
इनको मिला है राज्यपाल से सम्मान
राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत की गई शिक्षिका वंदना यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा में आने वाली समस्याओं को सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय का हर शिक्षक अभिभावकों से निरंतर संवाद बनाए रखता है. इसके कारण आज उनके विद्यालय में आसपास के 11 गांव के छात्र अध्ययन कर रहे हैं. यही नहीं विद्यालय की बेहतर शिक्षण व्यवस्था के कारण कई निजी विद्यालयों का संचालन भी बंद हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)