आगरा, एबीपी गंगा। आज शिक्षक दिवस है, ऐसे में हम आपको एक ऐसे शिक्षक से रूबरू कराने जा रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को साकार कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आगरा के मंटोला इलाके में स्थित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान अहमदिया हनफिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद जमीर की जिन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को कंप्यूटर लैब की सौगात दी।


मुस्लिम बच्चे जिंदगी की दौड़ में किसी से पीछे न रहें उनके एक हाथ में कुरान हो तो दूसरे हाथ में कॉम्प्यूटर का माउस। पीएम मोदी की इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रिंसिपल जमीर ने कॉलेज के बच्चों को कप्यूटर की तालीम देने का फैसला किया।



जमीर कहते हैं कि आज के युग में ये जरूरी है कि बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान हो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भले ही ये अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान है लेकिन इसमें बड़ी संख्या में दूसरे मजहब के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं और जब से मैंने प्रिंसिपल की पोस्ट संभाली है मैं लोगों के घर घर गया और उनके मां बाप को समझाया कि बच्चों को पढ़ाना जरूरी है और अब ये स्थिति है कि पिछले साढ़े पांच सालों में 250 से बच्चों की संख्या 1100 हो गयी है। उनका कहना है पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटीज पर भी हमारा जोर है।


शिक्षक दिवस के मौके पर कप्यूटर लैब की सौगात मिलने पर स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए। बच्चों ने प्रिंसिपल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कप्यूटर लैब से उन्हें आधिक जानकारी हासिल हो सकेगी जिससे वो आगे बढ़ सकेंगे।



अहमदिया हनफिया इंटर कॉलेज भले ही अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान है लेकिन यहां मुस्लिम बच्चों के अलावा अन्य धर्मों के बच्चे भी पढ़ते हैं। प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद जमीर के मुताबीक यहां 12वीं के बच्चों की करियर कॉउंसलिंग कराई जाती है ताकि यहां से निकलने के बाद उनको अपना भविष्य चुनने में आसानी हो। उन्होने सीसीटीवी लगवाए हैं और अब वह स्मार्ट क्लास की शुरुआत भी करने जा रहे हैं ताकि बच्चे तकनीकी तौर पर आगे बढ़ सकें और जिन्दगी की दौड़ में पीछे न रहें।