प्रोविडेंस, भाषा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच को भी जीत लिया है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत ने विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर बंधुओं की जमकर तारीफ की है। कोहली ने कहा कि राहुल ने जहां नई गेंद से कमाल किया, वहीं दीपक ने शानदार स्विंग गेंदबाजी का नमूना दिया। कोहली ने कहा, 'हम कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हमने चाहर बंधुओं को मौका दिया। राहुल का यह पहला मैच था जबकि दीपक ने वापसी की। राहुल ने नई गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। आसमान में बादल थे, लेकिन दीपक ने स्विंग गेंदबाजी से तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया और वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके।'


कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें कुशल गेंदबाज बताया। हालांकि कोहली ने कहा कि वह सबसे ज्यादा दीपक के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। कोहली ने आगे कहा, 'भुवनेश्वर ने शुरूआती दबाव बनाया। वह हमेशा पेशेवर प्रदर्शन करता है और काफी हुनरमंद गेंदबाज है। मैं हालांकि दीपक से काफी प्रभावित हुआ। हमारी टीम के लिये यह अच्छा दिन था।'


इसके अलावा कोहली ने ऋषभ पंत की भी खुलकर तारीफ की, जिन्होंने 42 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली। कोहली ने पंत के बारे में कहा, 'पहले दो मैचों में रन नहीं बना सकने से वह निराश था। वह अच्छा खेल रहा था, लेकिन टी20 में ऐसा होता है। कई बार तकदीर आपके साथ नहीं होती, लेकिन आज उसने लाजवाब खेल दिखाया।'