नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैठक हुई जिसके बाद खिलाड़ियों के नाम का एलान किया गया। विराट कोहली ही इस दौरे में कप्तान होंगे जबकि रोहित शर्मा उप कप्तान। महेंद्र सिंह धौनी को पूरे दौरे और जसप्रीत बुमराह को टी 20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टीम में स्पिनर राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है।


बतादें कि तीन अगस्त से शुरू हो रहे दौरे में भारतीय टीम तीन टी 20, तीन एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।


टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी


वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी


टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव