World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में भारत का टिकट पक्का, CM योगी बोले- 'विराट विजय की देशवासियों को बधाई'
World Cup Final 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath) 'विराट' जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है.
![World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में भारत का टिकट पक्का, CM योगी बोले- 'विराट विजय की देशवासियों को बधाई' Team India Reached World Cup 2023 Final by defeating NZ Semi-Final CM Yogi Adityanath wishes World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में भारत का टिकट पक्का, CM योगी बोले- 'विराट विजय की देशवासियों को बधाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/85f6ccda4a391052080fc237b36db1041698553108191275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ Semi-Final: भारत ने न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए. जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी कीवी टीम 327 रनों पर सिमट गई. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत है. सेमीफाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम की जबरदस्त सराहना हो रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने टीम इंडिया को जीत की दी बधाई
सियासी गलियारों से भी भारतीय टीम को बधाई मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का दिल से अभिनंदन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, "न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन!". मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने पर भी शुभकामना दिया है.
ऐतिहासिक विजय...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023
न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई!
इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन!
फाइनल के लिए शुभकामनाएं!
जय हिंद 🇮🇳
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)