IND vs NZ Semi-Final: भारत ने न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए. जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी कीवी टीम 327 रनों पर सिमट गई. विजय रथ पर सवार भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत है. सेमीफाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम की जबरदस्त सराहना हो रही है.


मुख्यमंत्री योगी ने टीम इंडिया को जीत की दी बधाई


सियासी गलियारों से भी भारतीय टीम को बधाई मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का दिल से अभिनंदन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, "न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन!". मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने पर भी शुभकामना दिया है. 






भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह


भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.


Ghazipur: '5 करोड़ तुम्हारे बाप के खजाने का नहीं', बलिया सांसद ने मंडी समिति के सामने उठाया किसानों का मुद्दा