नई दिल्ली, एबीपी गंगा। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की सबसे बड़ी फैन चारुलता पटेल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 87 वर्षीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल का 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे निधन हो गया। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है। बीसीसीआई ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी और खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा। उसकी आत्मा को शांति मिले।





बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान चारुलता ने कोहली को अपना आशीर्वाद दिया था। कोहली के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद से ही उन्हें कोहली की दादी के रूप में पहचाना जाने लगा। दरअसल, काफी उम्र हो जाने के बावजूद चारुलता ने वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मैच देखा था। उनके इस जुनून को देखते हुए वो क्रिकेस फैंस के बीच काफी मशहूर हो गईं थीं। उनके इस उत्साह को देखकर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत तमाम लोग देखकर दंग रह गए थे।



गौरतलब है कि चारुलता पटेल उस समय सुर्खियों में आईं, जब वो श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप ग्रुप मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचीं थी। कैप्टन कोहलनी ने तो बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबले के लिए उन्हें टिकट देने का वादा भी किया था। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद कोहली और रोहित शर्मा दोनों उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे।



कौन थीं चारुलता पटेल?
चारुलता का जन्म तंजानिया में हुआ था और उनके माता-पिता भारत थे।
आईसीसी को दिए अपने इंटरव्यू में चारुलता ने बताया था कि उनके बच्चे काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। इसी वजह से उनको भी क्रिकेट देखने का शौक हुआ।


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया की जबरा फैन से मिले कोहली और शर्मा, जानिए- कौन हैं चारुलता पटेल?