जेल से ऑपरेट हो रहे गैंगों पर नकेल कसने को पुलिस प्रशासन की जेल पर छापेमारी
मेरठ जेल में जिला प्रशासन ने छापेमारी की है। जिले के डीएम, एसएसपी व जिला जज की अगुवाई में अचानक पहुंची टीम ने अंदर के हालात देखें। यही नहीं अधिकारियों ने कैदियों से बात की
मेरठ,एबीपी गंगा। जेल से ऑपरेट हो रहे गैंगों के ऊपर नकेल कसने के लिए गुरुवार को मेरठ के जिला प्रशासन, जिला जज और एसएसपी ने जेल पर छापेमारी की। घंटो चली छापेमारी में पूरी जेल का निरीक्षण भी किया गया। जेल पर छापामारी से कैदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल मेरठ के जिला कारागार में काफी कुख्यात बदमाश बंद हैं।
आज सुबह एसएसपी, डीएम, जिला जज ने अधिकारियों के साथ मेरठ के जिला कारागार पर छापेमारी कर दी, जिससे जेल में कैदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल के अंदर यह छापेमारी घंटों चली। जिला जज ने कैदियों से जेल में रखरखाव के बारे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही जेल के बैरकों की बारीकी से तलाशी ली गई और कैदियों से भी पूछताछ की गई। हालांकि घंटों चली छापेमारी में जेल से मोबाइल या कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन डीएम ने जेल की साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि वक्त वक्त पर जेल पर रूटीन चेकिंग और छापेमारी का दौर जारी रहेगा।