Firozabad में डेंगू के कहर के बीच लखनऊ से पहुंची 15 डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम, सीएम योगी ने दिया था निर्देश
Expert Team in Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल का कहर जारी है. इस बीच सीएम योगी के निर्देश पर 15 डॉक्टरों की एक टीम यहां पहुंची है.
![Firozabad में डेंगू के कहर के बीच लखनऊ से पहुंची 15 डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम, सीएम योगी ने दिया था निर्देश Team of expert doctors reached Firozabad after CM Yogi direction Firozabad में डेंगू के कहर के बीच लखनऊ से पहुंची 15 डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम, सीएम योगी ने दिया था निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/77ab0c4943c99a876c259a55dc17d8ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dengue and Viral in Firozabad: एक माह से वायरल और डेंगू के प्रकोप से त्रस्त प्रदेश में इस समस्या से निपटने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर 15 सदस्यीय चिकित्सीय (Expert Team) दल यहां पहुंच गया है. इस दल में 10 चिकित्सक और पांच विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार वायरल बुखार और डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है.
डॉक्टरों की टीम कारणों का पता लगाएगी
अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉक्टर ए के सिंह ने गुरुवार को बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में उक्त दल इस बात का पता लगायेगा कि प्रभावित क्षेत्रों से लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के पहुंचने से पहले ही वह इलाज से वंचित क्यों हैं? दल यह भी पता लगायेगा कि लगभग एक माह में विभिन्न प्रयासों के बाद प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा क्यों बढ़ रहा है और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि, एक अन्य दल जिसमें महिला चिकित्सक शामिल हैं, वह भी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर कार्यभार संभालने के बाद मरीजों को मिल रहे हो उपचार की निगरानी कर उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में लगी हैं.
मौत के आंकड़ों पर सवाल
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि मौत का आंकड़ा अब भी 60 ही है. मीडिया में चल रही मौत के आंकड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया में जो 100 से लेकर 150 के बीच का या उससे अधिक आंकड़ा बताया जा रहा हैं, वह सही नहीं है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)