कन्नौजः रुपयों को लेकर हुआ विवाद तो पति ने दिया तीन तलाक, बच्चों को भी घर से निकाला
यूपी के कन्नौज में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी को रुपयों को लेकर विवाद होने पर तीन तलाक दे दिया. साथ ही बच्चों को भी घर से निकाल दिया.
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रुपये एक पति-पत्नी के बीच तीन तलाक का कारण बन गए. मामला जिले की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गरदाबाद का है. जहां दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया. जिसकी परिणती तीन तलाक के रूप में हुई. पति पर बच्चों को मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप है.
फिलहाल, पीड़िता ने एसपी को न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही पुलिस पर भी शिकायत करने पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. वहीं, एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस तलाक देने वाले पति की तलाश में पुलिस जुट गई है. पीड़िता ने पति और ससुरालीजनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
सास पर भी आरोप दरअसल, यहां के आजाद नगर निवासी रोशनी बेगम की शादी करीब पांच साल पहले मोहम्मद खालिद से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. बताया जाता है कि पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था. उसके दो बच्चे भी हैं. आरोप है कि बीते 12 अक्तूबर को उसका पति से रुपयों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सास अफसाना ने पति पर तलाक देने का दबाव बनाते हुए दूसरी शादी कराने की बात कह दी. जिसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. उसके बाद मारपीट करते हुए बच्चों समेत घर से निकाल दिया.
पुलिस ने नहीं की सुनवाई पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घर से निकालने के बाद पति मोहम्मद खालिद, चाचा बदरुल, सदरुल, जकरुद्दीन, बुआ कमरुन निशां कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने कहा कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
उन्नावः साक्षी महाराज का विवादित बयान- आबादी के अनुपात में बने श्मशान और कब्रिस्तान मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान