अमरोहा में स्कूल छात्र ने मामूली बात पर हुए झगड़े में ले ली दोस्त की जान, युवक गिरफ्तार
अमरोहा में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। आरोपी ने बाद में पुलिस को बताया कि उसका दोस्त से झगड़ा हो गया था, जिसका वह बदला लेना चाहता था।
अमरोहा, एबीपी गंगा। अमरोहा के बिकनी गांव में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप छात्र के सहपाठी पर लगा है. जानकारी के मुताबिक गांव में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र वरुण की उसके सहपाठी भानु ने गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भानु का स्कूल में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए वरुण की हत्या की गई है. फिलहाल, भानु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों के मुताबिक वरुण अपने दोस्त भानु के साथ गया था लेकिन काफी देर बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई. जिसके बाद घरवालों ने वरुण की काफी तलाश की. काफी खोजबीन के बाद भी वरुण का कोई पता नहीं लगा. जिसके बाद वरुण की तलाश में नाकाम घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में जब तफ्तीश शुरू की भानु पर शक हुआ.
शक के बाद पुलिस ने सहपाठी भानु को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल ली. भानु ने बताया कि वह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद से वह वरुण से बदला लेना चाहता था. बदला लेने के इरादे से वह वरुण को गांव के बाहर ले गया और वहां रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वरुण घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.