फतेहपुर. जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक शराबी ने वर्चस्व को लेकर गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में किशोर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पूरे गांव के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है.


दलितों के साथ बदतमीजी का आरोप
बताया जा रहा है कि एक शख्स राजस्थान से ट्रैक्टर लेकर आया था. सभाजीत नाम के शख्स ने उसके साथ नशे में बदतमीजी की. आरोप है कि उसने मारपीट भी की. प्रधान प्रतिनिधि ने जब इसका विरोध किया तो सभाजीत अपने साथियों के साथ राइफल लेकर वहां पहुंच गया. सभाजीत ने दलितों के लिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. वहीं, लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उसने फायरिंग कर दी. गोली वहां मौजूद किशोर और एक युवक को लगी. गोलीबारी में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


पुलिस ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी सहित दो लोगों को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: कोरोना संक्रमण से बचने के लिये प्राधिकरण में अधिकारी की सराहनीय पहल, काम भी नहीं हो रहा बाधित
यूपी: पेशी से बचने के लिए बीजेपी विधायक ने बनवाई कोरोना की झूठी रिपोर्ट, दर्ज होगा केस