नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा के सेक्टर 8 में रहने वाली एक लड़की ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि लड़की का अपनी बड़ी बहन के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान 16 वर्षीय दीया कुमारी के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 8 में रहने वाली कुमारी दीया घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि दीया का उसकी बड़ी बहन से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने अपने घर की दूसरी मंजिल पर जाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच चल रही है