Jalaun News: यूपी के जालौन में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में बेतवा नदी में तैराकी सीखने गए तीन किशोरों में से एक 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोताखोरों को दी. गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 


संतुलन बिगड़ने से नदी में डूबा किशोर 
बता दें कि पूरा मामला जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा का है. जहां पर तीन किशोर बेतवा नदी में तैराकी के गुर सीख रहे थे. लेकिन तभी अचानक 13 वर्षीय किशोर का संतुलन बिगड़ा और वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोताखोरों को दी. गोताखोरों के द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान की मदद से किशोर के शव को नदी के बाहर तो निकाला गया मगर उसकी मृत्यु हो चुकी थी. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि हमीरपुर और जालौन के बॉर्डर पर बेतवा नदी में 3 किशोर जिनकी उम्र 13 से 17 के बीच में थी वह नदी में तैराकी सीख रहे थे. जिसमें से 13 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला गया और शव का पंचनामा भर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: 


Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी