Teerth Purohit Protest in Kedarnath Dham: विश्व विख्यात केदारनगरी में भले ही बाबा केदार के जयकारे न सुनाई दे रहे हों, लेकिन पिछले दो महीनों से तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन की आवाजें जरूर सुनाई दे रही हैं. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित देव स्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. बारिश हो या धूप तीर्थ पुरोहित मंदिर परिसर के आगे धरने पर बैठे हैं.
दो महीने से जारी है आंदोलन
देव स्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज का आंदोलन दो महीनों से लगातार जारी है. तीर्थ पुरोहित बोर्ड को भंग करने की जिद पर अड़े हैं. बारिश हो या धूप तीर्थ पुरोहित मंदिर परिसर में धरने पर जुटे हैं. सोमवार को भी केदारनाथ में रह रहे तीर्थ पुरोहितों ने देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ मंदिर परिसर में रैली निकाली और बोर्ड को भंग करने की मांग की. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते में धरना देकर सरकार एवं देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की।.
देव स्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों का कहना है कि, दो सालों से उत्तराखण्ड के चारों धाम में देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक बोर्ड भंग करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. जब तक बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है, तब तक पुरोहितों का आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी के पूर्व मंत्री करने जा रहे हैं छठी बार शादी ! तीसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप