Tehri News: टिहरी झील (Tehri Lake) को वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस (Water Adventure Sports) का हब बनाने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अलग पहचान मिल सके. अब दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को टिहरी झील में शिकारा (Shikara) और हाउस बोट (House Boat) के साथ ही क्रूज भी तैरता हुआ नजर आएगा जो पर्यटकों के लिए लहरों पर एक नए रोमांच का सफर होगा. 
 
अब टिहरी झील में सिंपल बोटिंग के साथ ही स्पीड बोटिंग राइड, हाई स्पीड राइड, जेट स्की, बनाना राइड और जेट अटैक बोटिंग संचालित हो रहे हैं. पिछले साल से टिहरी झील में पैरासेलिंग बोट का भी सफल ट्रायल होने के बाद पैरासेलिंग बोट पर्यटकों के लिए एक नया एडवेंचर बन चुका है और इसकी मांग भी खूब बढ़ी है. अब टिहरी झील में शिकारा, हाउस बोट और क्रूज उतारने की तैयारी चल रही है.


पर्यटन अधिकारी ने झील को आकर्षक बनाने का उठाया बीड़ा 
टिहरी झील में वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस की नई एक्टिविटी बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और दूरदराज से आना वाला पर्यटक सिर्फ सिंपल बोटिंग तक ही सीमित नहीं रह जाते हैं वे वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस का भी मजा उठाते हैं. टिहरी झील के बोट मालिकों और पर्यटन कारोबारियों का भी मानना है कि नई एक्टिविटी शुरू होने से जहां पर्यटन बढ़ेगा वहीं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि अभी झील में कुछ नई एक्टीविटीज शामिल की जाएंगी, जिसमें अभी शिकारा बोट्स को शामिल किया गया है. जल्द ही पैरासेलिंग भी शुरू की जाएगी. क्रूज बोट का निर्माण चल रहा है जो झील में एक नई गतिविधि होगी. 


ये भी पढ़ें -


UP News : 'अयोध्या-काशी में हाइवे पर शिफ्ट हों बस अड्डे, चलें CNG-इलेक्ट्रिक गाड़ियां', CM योगी का निर्देश