Uttarakhand News: टिहरी (Tehri) के अखोड़ी (Akhodi Village) में गुलदार (Leopard) द्वारा सात वर्षीय बच्चे को निवाला बनाए जाने के बाद से दहशत का माहौल है. वन विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने के बाद से दो शूटर तैनात कर दिए गए हैं. 16 अप्रैल को सात वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया और बच्चे का अधखाया शव घर से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच मिला. जिसके बाद से गांव में कोहराम मच गया.
वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया गया है. साथ ही दो शूटर भी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए है. विभागीय अधिकारी का कहना है कि अखोड़ी क्षेत्र में इस तरह की ये पहली घटना है. गुलदार को मारने के लिए दो शूटर तैनात कर दिए गए हैं.
क्या बोले डीएफओ
डीएफओ वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं भी वहां मौके पर गया. उससे पहले मौके पर हमारा रेंज अधिकारी भिलंगना रात दो बजे वहां पर पहुंच गया था. पूरे स्टाफ के साथ, पूरे क्षेत्र का हम लोगों ने सर्वे किया और लोगों को जागरुक भी किया. पीड़ित परिवार से भी वार्ता की गयी. जिसके बाद उस क्षेत्र का भी भ्रमण किया, जहां पर ये घटना हुई. उसके बाद हमने अपने उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी.
अधिकारी ने क्या दिए निर्देश
डीएफओ ने बताया कि अधिकारी को एक अनुरोध पत्र भी दिया कि इस आतंकी गुलदार को पकड़ा जाए. त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारे सीडब्ल्यू और ईएलडब्ल्यू के द्वारा इस आतंकी गुलदार को पकड़ने और पकड़ में ना आने पर नष्ट करने का निर्देश दिया. हमने गांव में एक शिकारी को भी तैनात कर दिया है ताकि ऐसी घटना की पुर्नावृति ना हो. स्टाफ भी बराबर गस्त पर हैं, साथ ही आतंकी गुलदार की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: इस सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी ! समझें इसके मायने