Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटी है, लेकिन चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव घनसाली के भिलंगना नदी पर बने चारधाम यात्रा को जोड़ने वाले स्टील गाटर पुल की हालत अब भी बेहद खराब है. चारधाम यात्रा को जोड़ने वाला एक मात्र घनसाली स्टील गाटर पुल हादसे को दावत दे रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं सवालिया निशान उठ रहे हैं. 


चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश के अलग अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड आते हैं और अपनी चारधाम यात्रा पूरी करते हैं. ऐसे में सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सभी मार्गों को दुरुस्त करने का दावा कर रही है लेकिन इस यात्रा के मुख्य पड़ाव घनसाली में स्टील गाटर पुल इन व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आ रहा है. टिहरी जिले का घनसाली विकासखंड चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव माना जाता है. तीर्थ यात्री गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा घनसाली के इसी पुल से सफर तय कर चारधाम पहुंचते हैं. 


इस पुल पर कभी भी हो सकता है हादसा


मगर विधानसभा घनसाली का चारधाम यात्रा मार्ग को जोड़ने वाला एकमात्र स्टील गाटर पुल हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है, बता दें कि इस पुल का निर्माण 1970 के दशक में हुआ था. यह पुल अपनी 50 साल की उम्र पूरी कर चुका है, जो अब अपनी जर्जर स्थिति को साफ दर्शा रहा है, अबतक करोड़ों श्रद्धालु इस पुल से अपनी चारधाम यात्रा पूरी कर चुके हैं. वहीं पुल की स्थिति की बात करें तो पुल पर हल्के दोपहिया वाहनों के गुजरने पर पुल पूरी तरह हिलने लगता है.


चारधाम यात्रा के समय इस पुल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या सैकड़ों में होती हैं, तो क्या इस पुल को चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षित माना जा सकता है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल पर साइन बोर्ड लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है की पुल 16 टन से अधिक भार सहने में असमर्थ है. लिहाजा पुल पर एक समय में एक ही वाहन गुजर सकता है.स्थानीय लोगों का कहना है पुल की स्थिति को देखकर नही लगता है ये पुल चारधाम यात्रा के ट्रैफिक को झेल पाएगा. 


इस पुल को लेकर घनसाली उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी से पूछा गया तो उनका कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पुल की स्थिति का पता चला है जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की है. उनका कहना है की इस पुल पर विभाग द्वारा साइन बोर्ड लगाया गया है कि पुल पर एक समय में एक ही वाहन को पार किया जाएगा और विभाग के अधिकारियों को फिर से पुल के निरीक्षण के आदेश जारी किया है. 


ये भी पढ़ें- Prayagraj News: अतीक अहमद को एक और झटका, मायावती ने काटा पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट, 3 अप्रैल को होगा एलान