Uttarakhand News: टिहरी में जिलाधिकारी ने किया कैम्पटी फॉल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश
Tehri: डीएम ने कहा कि कैम्पटी फॉल की तर्ज पर ही एक और फॉल को निर्मित किया जा रहा है जिससे कि कैंपटी फॉल में पर्यटकों के दबाव को कम किया जा सके
Tehri DM inspected Kempty Falls: टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एक दिवसीय भ्रमण के दौरान पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल पहुंचीं, जहां पर उन्होंने अधिकारियों को कैम्पटी फॉल में कमियों को पूरी करने के निर्देश दिए. इवा श्रीवास्तव ने कैम्पटी फॉल पर गढ़वाल मंडल विकास निगम की कैंटीन में बने चेंजिंग रूम और शौचालय का जायजा लिया व पर्यटन विभाग के अधिकारियों को चेंजिंग रूम और शौचलाय को साफ सुथरा करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों को दिये समस्याओं का जल्द निपटारा करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भटोली के अंतर्गत चम्या फॉल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को यहां के सौंदर्यीकरण के साथ जल्द कार्य को पूर्ण करने को कहा. साथ ही उन्होंने पर्यटन ग्राम बंग्लों की काण्डी में पर्यटन विभाग द्वारा बने गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण कर गेस्ट को चला रहीं महिला समूह के सदस्यों से वार्ता की व उनके द्वारा बताई गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निवारण करने के निर्देश दिये.
कैम्पटी फॉल की तर्ज पर हो रहा अन्य फॉल का निर्माण
डीएम ने बताया कि कैम्पटी फॉल और आसपास के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया गया है और पर्यटन सीजन समाप्त होने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कैम्पटी फॉल के स्वरूप को बचाने के लिए व्यापारियों और स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि कैम्पटी फॉल क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के बाद अब पर्यटन सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में उनको पूर्व में आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर अतिक्रमण की कार्रवाई अभी ना किया जाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए कर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिससे कि यातायात को और बेहतर किया जा सके. उन्होंने बताया कि कैम्पटी फॉल की तर्ज पर ही एक और फॉल को निर्मित किया जा रहा है जिससे कि कैंपटी फॉल में पर्यटकों के दबाव को कम किया जा सके. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को नए फॉल के डिजाइन और कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Ram Prasad Tamta Died: उत्तराखंड की पहली सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद टम्टा का बागेश्वर में निधन
Yogi Adityanath: उत्तराखंड दौरे के बाद अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन, देखें तस्वीरें