Tehri News: टिहरी में भारी बारिश के चलते जिले के दो राजमार्गों सहित 10 ग्रामीण सड़कें बंद हो गयी है, जिसके चलते ग्रामीणों और स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का तांडव जारी है. वहीं टिहरी जिले के घनसाली का बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पिछले करीब 22 दिनों से जगह-जगह से बंद है. बालगंगा घाटी में पिछले महीने से ही भारी बारिश हो रही है जिसके चलते बूढाकेदार-पिंस्वाड मोटर मार्ग पर सड़क 6 जगहों पर पूरी तरह बह चुकी थी.
ग्रामीणों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
पीएमजीएसवाई द्वारा तीन जगहों पर मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क मार्ग पर आवाजाही शुरू की गई है. मगर अभी भी 3 जगहों पर सड़क मार्ग पूरी तरह से वॉश-आउट होने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिंस्वाड गांव का मुख्य बाजारों से संपर्क कटा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों को ठीक करना मुश्किल हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वर्षा के कारण सड़कें हुई बंद
जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि लगातार वर्षा हो रही है. इस वर्षा के कारण टिहरी गढ़वाल में दो राज्य मार्ग और इसके अलावा ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं और लगातार मशीनों द्वारा सभी मार्ग सुचारु करने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है. बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मार्ग पर एक स्थान पर वॉशआउट और कई जगह मलबा आने से अवरुद्ध है. इसमें बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं, इस पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है कि मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु किया जा सके.
ये भी पढ़ें:-