Tehri News: टिहरी के धनौल्टी (Dhanaulti) तहसील के जौनपुर ब्लॉक के कुमाल्डा क्षेत्र में बादल फटने से पैदा हुए हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. ग्वाड़ गांव के दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए, मलबे में सात लोग दब गए थे. जिसमें अभी तक सिर्फ दो लोगों के ही शव बरामद हुए है जबकि एक ही परिवार के 5 लोग अभी भी लापता चल रहे है. वहीं कीर्तिनगर के कोठार गांव में एक आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने से एक व्यक्ति लापता है, लापता लोगो की खोजबीन जारी है. डीएम सहित अधिकारी धनोल्टी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मौजूद है और आपदा राहत कार्य जारी है.


आपदा ग्रस्त लोगों की लगातार की जा रही मदद
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगो को खाद्य और अन्य जरुरी सामग्री, दवा आदि के लिए प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारु करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. आपदा कार्यों को बेहतर और तेजी से करने के लिए कुमाल्डा में ही कंट्रोल रूम बना दिया गया है. वहीं से जिला स्तर के अन्य कार्य और राहत कार्य किए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान गतिमान है.




अब तक इतने परिवारों को किया गया शिफ्ट
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुख्य रूप से दो तहसील आपदा ग्रस्त हैं जिसमें धनौल्टी तहसील है और एक नगर तहसील है, दोनों आपदा क्षेत्रों के लिए प्रशासन द्वार टीमों का गठन किया गया है और निरंतर जिलाधिकारी फील्ड में मौजूद हैं, धनौल्टी तहसील के ग्वाड़ गांव में सात लोग मीसिंग हैं, जिसमें से दो लोगों की बॉडी रिकवर हुई है. बाकी 5 का सर्च अभियान जारी है. इसी प्रकार कीर्ति नगर में भी एक व्यक्ति मीसिंग है,  वहां पर भी सर्च अभियान जारी है.


आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों को हेलीकॉप्टर और अन्य माध्यमों से ड्राई राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी प्रकार से आठ से दस गांवों में बिजली और पानी की रिस्टोर होने की कार्रवाई होनी है. जिसमें प्रशासन अपना निरंतर रूप से कार्य कर रहा है. धनौल्टी तहसील से अभी तक 28 परिवारों को तो कीर्तिनगर के 5 परिवारों को प्रशासन द्वार शिफ्ट किया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Azam Khan News: आजम खान पर नया केस दर्ज होने के बाद तेज हुई सियासत, अब आर-पार की लड़ाई में जुटी समाजवादी पार्टी


Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन