Tehri Road Accident: पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत, चार लोग घायल
Rishikesh-Gangotri Highway Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी (Tehri) जिले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए. तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है, जबकि एक घायल महिला को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है. ब्रिज-कोटेश्वर-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर भासौं पुल के पास एक कार दोपहर बाद करीब पौने एक बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मीटर नीचे कच्ची सड़क पर जा गिरी जिससे कार सवार उत्तर प्रदेश निवासी पति-पत्नी घायल हो गए.
एसपी ने बताया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पवन कुमार चाहर (32) को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पत्नी प्रीति की हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे के वक्त दंपत्ति चंबा से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे. मृतक पवन कुमार सेना की सिग्नल कोर पटियाला में तैनात था. एक अन्य घटना में, गुरुवार की रात ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कांडीखाल में रामगढ़ के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले निवासी चार श्रद्धालु घायल हो गए.
गंगोत्री मंदिर के दर्शन के दौरान हुआ हादसा
वाहन सवार गंगोत्री मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे कि हादसा हो गया. पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः