Tehri News: ट्रॉली के साथ हवा में फंसे थे विधायक, अब सुरकंडा माता मंदिर के रोपवे संचालन पर लगी पाबंदी
Uttarakhand News: सिद्धपीठ सुरकंडा माता मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर रोपवे के संचालन पर पांबदी लगाई गई है. जिसको लेकर एसडीएम ने कहा कि तकनीकी जांच के मानक पूरा होने पर संचालन की अनुमति दी जाएगी.
![Tehri News: ट्रॉली के साथ हवा में फंसे थे विधायक, अब सुरकंडा माता मंदिर के रोपवे संचालन पर लगी पाबंदी Tehri News In view of security stopped ropeway operation of Siddhpeeth Surkanda Mata Temple ANN Tehri News: ट्रॉली के साथ हवा में फंसे थे विधायक, अब सुरकंडा माता मंदिर के रोपवे संचालन पर लगी पाबंदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/2e564385361703b7e42d852518624ec01657541646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tehri News: सिद्धपीठ सुरकंडा माता मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर रोपवे के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही एसडीएम धनोल्टी ने ब्रिडकुल को रोपवे की तकनीकी जांच के लिए पत्र लिखा है. एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि रोपवे संचालित करने वाली कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए है कि रोपवे की सर्विस ठीक ढंग से करा ली जाए, साथ ही सुरक्षा को देखते हुए टेक्निकल एजेंसी को भी रोपवे की तकनीकी जांच करने के लिए गया है. तकनीकी जांच के मानक पूरा होने पर रोपवे संचालन की अनुमति दी जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रविवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धपीठ मां सुरकंडा के दर्शन के लिए ट्रॉली से मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना करने के बाद वह लौट रहे थे. शाम करीब पौने 5 बजे रोपवे की सभी ट्रॉलियां जैसे ही टावर नंबर 4 के पास पहुंचीं तो अचानक से बंद हो गई, जिससे विधायक समेत यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. करीब 20 से 25 मिनट तक विधायक सहित सभी लोग ट्रॉली के साथ हवा में फंसे रहे. तकनीकी टीम ने खामियां दूर करते हुए विधायक उपाध्याय सहित सभी लोगों को रोपवे परियोजना के प्लेटफार्म पर उतारा.
रोपवे संचालन को लेकर दिए गए ये निर्देश
एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रोपवे संचालन को ये निर्देश दिए गए हैं कि अपना सर्विसिंग वाला पार्ट सही करवा लें.इसके अलावा जो ब्रिडकुल एजेंसी है उसको भी निर्देश दिए गए हैं कि रोपवे की सर्विस ठीक ढंग से करा ली जाए, साथ ही सुरक्षा को देखते हुए टेक्निकल एजेंसी को भी रोपवे की तकनीकी जांच करने के लिए गया है. तकनीकी जांच के मानक पूरा होने पर रोपवे संचालन की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)