Tehri News: टिहरी जिला कारागार की पहल पर 25 जुलाई को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी आम जनता के लिए जेल खुली तो रहेगी लेकिन इस बार कैदियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की जेल में स्टॉल लगाया जाएगा. इसको लेकर जेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर दी है.
कैदियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों का जेल में लगेगा स्टॉल
दरअसल, टिहरी जिला कारागार के अधीक्षक अनुराग मलिक की शानदार पहल पर 25 जुलाई को अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर आम जनता के लिए टिहरी जेल हर साल की तरह इस साल भी खुलेगा लेकिन इस बार जेल में कैदियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को स्टॉल में लगाया जाएगा. जिसमें रिंगाल से बनी टोकरियां सहित कई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही अचार, पापड़, जैम, चटनी, अगरबत्ती सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे.
25 जुलाई को आम जनता के लिए खुली रहती है जेल
जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि पिछले कई सालों की तरह इस बार भी 25 जुलाई को आम जनता के लिए जेल खुली रहेगी. लेकिन इस बार पहली बार 25 जुलाई को आम जनता के लिए कैदियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लेकर स्टोर जेल में लगाया जाएगा क्योंकि आम जनता बड़ी संख्या में अमर शहीद श्री देव सुमन पर जकड़ी गई बेड़ियों को दर्शनार्थ के लिए रखा जाता है और दर्शन के लिए लोग पहुंचते हैं. इसके चलते आम जनता के लिए जेल खुली रहती है और 25 जुलाई से जेल में कैदियों के द्वारा बनाए गए स्टॉल लगने शुरू हो जाएंगे, यह स्टॉल जेल के बाहर लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-