Tehri News: टिहरी (Tehri) में शनिवार से गायब चल रहे नई टिहरी स्थित कान्वेंट स्कूल (Convent School) के दो छात्रों में से एक छात्र का शव टिहरी बांध की झील से बरामद हुआ है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. एसडीआरएफ और थाना पुलिस को झील किनारे छात्रों की ड्र्र्र्रेस और जूते बरामद हुए हैं. मृतक छात्र के कपड़ों के पास स्कूल की परीक्षा का एक प्रश्रपत्र भी मिला है. जिसमें उसने 'आई लव यू मॉम' लिखा है. घटना से परिवार सहित पूरे शहर में मातम पसरा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
इन दिनों कान्वेंट स्कूल नई टिहरी में अद्ववार्षिक परीक्षा चल रही है. इसी के साथ ही 19 सितम्बर को गणित का एग्जाम था. पेपर छूटने के बाद कक्षा 9 में पढ़ने वाले ई. ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल (15) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार पुत्र रमेश पंवार (15) गायब हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और खोजबीन तेज करने की गुहार लगाई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दोनों बौराड़ी और बीपुरम में दिखाई दिए. लेकिन इसके आगे वह कहां गए किसी को पता नहीं है. मंगलवार दिनभर पुलिस ने भागीरथीपुरम, कोटी कालोनी और टिहरी झील के आसपास तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
यह भी पढ़ें:- UP Monsoon Session: मानसून सत्र से शिवपाल सिंह यादव की दूरी, आखिर क्यों नहीं आ रहे विधानसभा?
लेटर में लिखा आई लव यू मॉम
इसके बाद बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को कोटी कालोनी के शमशान घाट के पास सफेद कपड़ा दिखा. पुलिस जैसे वहां उतरी तो स्कूल ड्रेस, जूते जबकि और जूता भी मिला. जिसके बाद वहां सर्च अभियान तेज किया गया तो आशीष कंडवाल का शव टिहरी झील के पानी के भीतर मिला. स्कूल ड्रेस से गणित का प्रश्नपत्र मिला है. जिसमें आशीष ने आई लव यू मॉम लिखा हुआ है. सीओ ने बताया कि दूसरे छात्र की तलाशी जारी है. हालांकि अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन बंद किया है. जिसके बाद अब दोबारा से तलाशी अभियान चलेगा शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- यूपी में PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, NIA और ED के साथ ATS की रेड, आठ हिरासत में