Tehri News: टिहरी में नेशनल हाईवे के किनारे लगे क्रैश बैरियर चुरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने 7 को रंगे हाथ दबोचा
Tehri News: टिहरी में मलेथा हाईवे के किनारे से क्रैश बैरियर चुराने वाले 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के इनके पास से 48 नग क्रैश बैरियर बरामद हुए है जिनकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है.
![Tehri News: टिहरी में नेशनल हाईवे के किनारे लगे क्रैश बैरियर चुरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने 7 को रंगे हाथ दबोचा Tehri, police arrested 7 miscreants who stole the crash barrier from the national highway ann Tehri News: टिहरी में नेशनल हाईवे के किनारे लगे क्रैश बैरियर चुरा रहे थे बदमाश, पुलिस ने 7 को रंगे हाथ दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/d9d55b5e6ce7b18aadea5bb83d98ce12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Police Arrested 7 Miscreants: टिहरी (Tehri) के मलेथा हाईवे (Maletha Highway) पर मालूपानी से टकोली के बीच लंबे समय से क्रैश बैरियर को निकाल रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है. ये बदमाश पिछले काफी समय से एक-एक कर क्रैश बैरियर निकाल रहे थे. जिसकी वजह से इस मार्ग के तीन किलोमीटर के दायरे से कई जगहों पर क्रैश बैरियर निकाली जा चुकी है. सभी आरोपी हरिद्वार (Haridwar), बिजनौर (Bijnor) और सहारनपुर (Saharanpur) के रहने वाले हैं.
रंगे हाथ धरे गए 7 चोर
पुलिस के मुताबिक टिहरी मलेथा मार्ग पर दुर्घटना रोकने की दृष्टि से लगाये जाने वाले क्रैश बैरियर को लंबे समय से चोर एक-एक कर निकाल रहे थे. त्यूनी-नई टिहरी-मलेथा राष्ट्रीय मार्ग में मालूपानी से टकोली के तीन किमी के दायरे में चोरों ने कई जगहों पर लोहे के क्रैश बैरियर निकाल लिए थे. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी सूचना पुलिस और एनएच को दी थी. देर रात जब ये सातों आरोपी एक बार फिर क्रैर बैरियर के नट बोल्ट खोल रहे थे तो आसपास के लोगों ने फिर इसकी खबर कीर्ति नगर पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने सातों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पुलिस को इनके पास से 48 नग क्रैश बैरियर बरामद हुए है जिनकी अनुमानित लागत करीब 80 हजार रुपये तक बताई जा रही है. इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसएसआई कीर्तिनगर धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि देर रात 12 बजे जब पुलिस की टीम गश्त के लिए निकली थी तो खबर मिली कि यहां पर कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. जो सड़क के किनारे लगी क्रैश बैरियर को चोरी करने की फिराक में है. खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया. ये सभी आरोपी दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)