Tehri Accident: टिहरी में आगराखाल-सलगोड़ी रूट पर बोलेरो पर गिरा बोल्डर, 2 लोग घायल
उत्तराखंड के टिहरी में एक वाहन पर बोल्डर गिर जाने से दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी (Tehri) इलाके में बोल्डर गिरने जाने से एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Bolero Accident) हो गया. इस घटना में वाहन सवार दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आगराखाल-सलगोड़ी मार्ग से गुजर रही लाल रंग के बोलेरो पर बोल्डर गिर गया. बोलेरो में दो लोग सवार थे जिन्हें चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए नरेंद्रनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना काफी भीषण था जिसमें बोलेरो की छत पूरी तरह तहस-नहस हो गई है.
बता दें कि बीते 9 जून को टिहरी में एक भीषण दुर्घटना हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. 8 लोगों से भरी हुई यूटिलिटी वैन घुत्तू-घनसाली मार्ग पर खाई में गिर गई थी. इस घटना में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि बाकी तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ओवरटेक, ओवरस्पीड के चक्कर में होते हैं हादसे
पहाड़ी इलाकों में अक्सर ही ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं जहां पहाड़ी से सरकता हुआ पत्थर वाहन पर गिर जाता है. वहीं कई मामलों में संकरी सड़क पर ओवर स्पीड या ओवर टेक करना दुर्घटना का कारण बनता है तो वाहन चालक की कमजोर नजरें भी दुर्घटना की एक वजह होती है. पिछले दिनों उत्तराखंड रोडवेज के एक पहाड़ी डिपो के बस चालकों की आंखों की जांच कराई गई तो उसमें 65 फीसदी की नजरें कमजोर पाई गई थीं.
ये भी पढ़ें -