Uttarakhand News: पहाड़ों पर शीतलहर और बर्फवारी को देखते हुए टिहरी (Tehri) जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखते हुए दवाओं का उचित भण्डारण रखें. मोटर मार्गों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनरी को ईंधनयुक्त करते हुए मैनपावर को तैनात करते हुए सतर्कता मोड में रखें. कहा गया है कि मशीनों की लोकेशन ऐसी जगह रखें जहां से मूवमेंट अच्छे से हो सके और कनेक्टीविटी की दिक्कत न हो.
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि, अवरूद्ध मार्गों पर यातायात रोकना, यातायात डाइवर्ट करना, साइनेज बोर्ड, ड्रोन, यातायात व्यवस्था के लिए प्लान कर लें. बर्फवारी से अवरुद्ध मार्गों पर पर्यटकों से होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे व्यवसायियों द्वारा मनमाना चार्ज की वसूली न हो, इसको समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और जिला पर्यटन और विकास अधिकारी देखना सुनिश्चित करेंगे. एसडीएम और तहसीलदार बर्फवारी वाले ग्रामों से सम्पर्क बनाये रखेंगे. कहा गया है कि फंड की कोई दिक्कत नहीं है, किसी को अनावश्यक छुट्टी न दी जाय.
एसडीएम, तहसीलदार, मोटर मार्ग से सम्बंधित अधिकारी, एएमए जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना, पालाग्रस्त सड़क मार्गों पर नियमित चूना-नमक छिड़काव और चेतावनी बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे. कहा गया कि कोई भी व्यक्ति खुले में न रहे, लोगों के जीवन को बचाना प्राथमिकता है. गरीब/ बेसहारा/ निराश्रित/असहाय लोगों को चिन्हित कर अस्थाई रैन बसेरा में रखें, कम्बलों का वितरण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.
कहा गया है कि, आपात स्थिति के लिए वैकल्पिक आश्रय स्थलों का चयन और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. वन विभाग अलाव के लिए फुटकर डिपो में लकड़ी की उचित उपलब्धता रखे. समस्त अधिशासी अभियन्ता, जल निगम/जल संस्थान/सिंचाई विभाग पाईप में बर्फ जम जाना/क्षतिग्रस्त होना/पेयजलापूर्ति बनाये रखेंगें. पशु चिकित्सा विभाग चिकित्सालयों में औषधी/दवाओं का उचित भण्डारण के साथ ही आवारा पशुओं के लिए अस्थाई शेल्टर बना लें. दूरसंचार विभाग दूरसंचार व्यवस्थाओं की समय पर मरम्मत इत्यादि करने के साथ ही मोबाईल/दूरसंचार टावरों में पर्याप्त ईंधन की आपूर्ति हर समय रखना सुनिश्चित करें.
कहा गया है कि, विद्युत विभाग बर्फवारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारू करने, रिर्जव में उचित मात्रा में विद्युत तार, ट्रांसफार्मर रखने, लाईनमैनों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही क्षेत्रीय जनता से संवाद बनाये रखने के लिए अन्तरिक बैठक कर ले. खाद्य विभाग दूरस्थ क्षेत्रों के गोदामों में समय से राशन आपूर्ति, पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पेट्रोल-डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एल.पी.जी. की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही आपदा की स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था भी रखे. कृषि विभाग बर्फवारी से प्रभावित कृषि का आंकलन समय से कर ले.