Tehri Accident News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी (Tehri) जिले में गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई. यहां एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर 108 और पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है की सभी 6 मृतकों में से 5 पर्यटक पश्चिम बंगाल के थे. इनमें 1 महिला और एक ड्राइवर शामिल था. 


वाहन में आग लग गई
ये सभी लोग हरिद्वार रायवाला से गंगोत्री ट्रैक के लिए जा रहे थे. रास्ते में कमांद के कोटीगाड के पास इनकी बोलेर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी गिरते समय नीचे जोरदार धमाका सुनाई दिया जिसके बाद वाहन में आग लग गई. आग से सभी की जलकर मौत हुई.


Tehri Garhwal Accident: टिहरी में 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बोलेरो, छह लोगों की दर्दनाक मौत


राजस्व निरीक्षक ने क्या बताया
मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक बिजेन्द्र रमोला ने बताया, वाहन में आग लगने से सभी लोगों की झुलसने से मौत हो गयी. इस दल के साथ साथ चल रहे साथी पर्यटक जो कि दूसरे वाहन में सवार थे कुछ आगे पहुंच गये थे. उनके द्वारा जब फोन से सम्पर्क किया गया तो फोन नहीं लगा. इसके बाद घटनास्थल पर मिले एक फोन से प्रशासन द्वारा सम्पर्क कर साथी पर्यटकों को सूचना दी गई. उनके पहुंचने के बाद मृतकों की शिनाख्त हो पाई. साथी पर्यटक कुशल ने बताया कि ये सभी माउंट्रींग क्लब कलकत्ता के सदस्य हैं.


UP Budget 2022 LIVE: योगी सरकार आज पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर होगा फोकस