लखनऊ. देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर पटरियों पर दौड़ पड़ी है. करीब सात महीने बाद एक बार फिर तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन यानी शनिवार को ये ट्रेन सुबह 6.10 पर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुई. बतादें कि कोरोना काल में पहली बार तेजस पटरियों पर दौड़ रही हैं. हालांकि यात्रा के पहले दिन मुसाफिरों की संख्या में कुछ कमी देखी गई. आपको बताते हैं कि आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या खास इंतजाम किये हैं.


यात्रियों को दी जा रही सेफ्टी किट
आईआरसीटीसी की तरफ से स्टेशन के बाहर स्पेशल काउंटर की व्यवस्था की गई है. आईआरसीटीसी के तमाम अधिकारी सुबह से ही स्टेशन पर मौजूद रहे. ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उनका लगेज भी सेनेटाइज किया गया. इसके अलावा कोच में यात्रियों को सेफ्टी किट भी बांटी गई. सेफ्टी किट में थ्री लेयर मास्क, हैंड ग्लव्स, फेस शील्ड, सेनेटाइजर दिए गए.
यात्रा के दौरान थोड़ी-थोडी देर में हैंडल से लेकर अन्य जगहों को सेनेटाइड किया गया. ट्रेन में एसी का तापमान 24 से 25 सेंटीग्रेड रखा जा रहा है. यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है. साथ ही ट्रेन में कुल सीटिंग कैपेसिटी के मुकाबले 60 फीसदी सीटें ही बुक की जा रही हैं.


और भी हैं खास इंतजाम


- यात्रियों को मिल रहा 10 लाख का रेल यात्रा बीमा
- नवरात्रि होने के चलते व्रत में खाने वाला खाना भी दिया जा रहा है
- सभी यात्रियों को पैक्ड फूड और आरओ का पानी
- यात्री को ट्रेन के 1 घंटे से अधिक लेट होने पर 100 रुपये और 2 घंटे से अधिक देरी पर 250 रुपये मिलेंगे


क्या है समय?
तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 पर लखनऊ से रवाना हुई. दोपहर 12.25 बजे पर दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद दिल्ली से दोपहर 3.35 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना होगी. तेजस दोपहर 4.09 पर गाजियाबाद, रात 8.35 पर कानपुर और रात 10.05 पर लखनऊ पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें:



7 महीने बाद दोबारा शुरू होने जा रही देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस


Exclusive: 7 महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, 10 लाख का बीमा, नवरात्र में व्रत वाला खाना समेत ये होगा खास