UP Politics: लखनऊ में समाजवादी के पोस्टर की गूंज बिहार (Bihar) तक पहुंच गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भावी प्रधानमंत्री (Future Prime Minister) बताए जाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि कल 23 अक्टूबर को सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर चर्चा का केंद्र बन गए थे. पोस्टर में अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के पक्ष में लगे पोस्टर ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गर्म कर दिया.


बिहार तक पहुंची सपा के पोस्टर की गूंज


बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताए. एनडीए गठबंधन की सहयोगी सुभासपा ने भी तंज कसा. अखिलेश यादव को 'भावी PM' बताने वाले पोस्टर पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पोस्टर को सामान्य बात बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रमुख के प्रति सम्मान और विश्वास जताने का तरीका है. कार्यकर्ता राजनीति में पार्टी प्रमुख को सबसे ऊंचे पद पर देखना चाहते हैं. इसी भावना के साथ कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया होगा. उन्होंने पोस्टर के पीछे की सियासी चाल पर बहुत ज्यादा ध्यान देने को गैर जरूरी बताया. सांसद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी समान इच्छा होती है. 


क्या बोले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव?


इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले पोस्टर पर कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने खुद को कृष्ण और अर्जुन बताए जाने को भी अर्थहीन बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की इच्छा पार्टी प्रमुख को ऊंचे पद पर देखने की होती है. ऐसे में अखिलेश यादव को कार्यकर्ताओं की तरफ से देश का भावी प्रधानमंत्री बताने का कोई मतलब नहीं है.  


UP News: दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले! योगी सरकार दे सकती है बड़ा गिफ्ट