Telangana Plane Crash: तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो अधिकारी सवार थे. दोनों अधिकारी इस हादसे में शहीद हो गए.


पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद था.  


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया कि एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.






इस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. डिप्टी सीएम ने लिखा- तेलंगाना में हैदराबाद के पास वायुसेना के प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों के वीरगति प्राप्त होने की घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को अपने  श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें.ॐ शांति!


Election Results 2023: मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने किया पलटवार, कहा- बसपा चीफ नहीं ले पा रहीं हार की जिम्मेदारी