Telangana Assembly Elections: तेलंगाना चुनाव में भी दिखा सीएम योगी का 'मैजिक', प्रचार वाली इन दो सीटों पर बीजेपी जीती
Telangana Assembly Elections: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैली की थी. जिनमें से घोषा महल और सीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली है.
Telangana Assembly Elections Result: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए काफी लकी साबित हुए हैं. आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान बीजेपी के 71 ऐसे प्रत्याशी जीते हैं, जिनके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली की थी. वहीं तेलंगाना में चुनावी जनसभा करने गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए रैली की और उनमें दो सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट को जीत भी मिली है.
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान घोषा महल विधानसभा सीट और सीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील की थी. फिलहाल इन दोनों ही सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को जनता का भरपूर साथ और प्यार मिला है. बीजेपी ने घोषा महल विधानसभा सीट से प्रत्याशी टी राजा सिंह ने जीत की पताका लहराई है. वहीं सीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ.पलवई हरीश बाबू ने जीत दर्ज की है.
घोषा महल से जीते टी राजा सिंह
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का वादा भी किया था. वहीं अपनी चुनावी जनसभा में माफिया राज के खिलाफ लोगों को सचेत रहने की बात कही थी. फिलहाल घोषा महल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी टी राजा सिंह को 80 हजार 182 वोट मिले हैं. वहीं बीआरएस के नंद किशो व्यास 58 हजार 725 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी टी राजा सिंह ने 21 457 वोटों से जीत दर्ज की है.
सीरपुर से जीते डॉ.पलवई हरीश बाबू
वहीं दूसरी ओर सीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ.पलवई हरीश बाबू को 63 हजार 702 वोट मिले हैं. जबकी दूसरे स्थान पर रहे बीआरएस के कोनेरु कोनप्पा 60 हजार 614 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं डॉ.पलवई हरीश बाबू ने बेहद करीबी लड़ाई में बीआरएस प्रत्याशी को 3 हजार 88 वोट से हार मिली.