लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार तड़के जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड बढ़ गई। वहीं, तेज हवा से तामपान में और गिरावट आ गई है।


आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। इस अवधि में अकबरपुर, सफीपुर, कानपुर, बागपत, मेरठ, कैराना, बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर में एक-एक सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान फैजाबाद और बरेली मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट आयी। इसके अलावा इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद तथा बरेली मण्डलों में यह सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया।


हालांकि इस अवधि में विभिन्न मण्डलों में रात के तापमान में इजाफा हुआ। इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी, वाराणसी और मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार से मौसम साफ होने की सम्भावना है।


रायबरेली में स्कूल बंद
बारिश और ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बढ़ती ठंड के कारण रायबरेली में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।