लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के कारण राहत मिलने के बाद राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली और झांसी मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा वाराणसी और कानपुर मंडलों में भी तापमान में वृद्धि हुई है. 


कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान 
पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने और तेज हवा चलने का अनुमान है. 


कब होगी मॉनसून की दस्तक 
भारत में हर साल जून-जुलाई के महीने में जमकर बारिश होती है. इस दौरान होने वाली बारिश देश में सालाना होने वाली बारिश का लगभग 70 फीसदी होती है. लेकिन इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दो दिन की देरी से दस्तक दे रहा है. केरल में मॉनसून के 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले 31 मई को मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. अब इसकी शुरुआत 3 जून तक होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 36 लोगों की हुई मौत, संयुक्त और उप आबकारी आयुक्त निलंबित


हरिद्वार: कोरोना काल में 'मुरझाया' फूलों का व्यापार, बाजार में मंदी के चलते निराश हैं व्यापारी