प्रयागराज। अनलॉक 1 में सोमवार से संगम नगरी प्रयागराज के भी सभी शॉपिंग मॉल्स खुल गए हैं. ये शॉपिंग मॉल्स 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन से ही बंद चल रहे थे. कोरोना काल में दोबारा खुल रहे शॉपिंग मॉल्स में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर खास इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके के विनायक सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल में एन्ट्री गेट पर ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उनके हाथों को ऑटोमेटिक मशीन से सेनेटाइज किया जा रहा है. मॉल्स के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मार्शलों की तैनाती की गई है.


सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
हांलाकि, सोमवार को पहले दिन उस तरह की चहल पहल नजर नहीं आ रही है, जो कि आम दिनों में दिखाई देती थी. सभी मॉल्स के मल्टीप्लेक्स और किड्स जोन फिलहाल बंद रहेंगे. इसके साथ ही शॉपिंग मॉल्स के अंदर के शोरुम भी प्रशासन द्वारा तय किए गए रोस्टर के मुताबिक ही खुलेंगे. रेस्टोरेंट्स में सिर्फ 50 फीसदी सीटें ही भरी जाएंगी. यहां प भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके साथ ही शॉपिंग मॉल्स में 500 से ज्यादा लोग एक बार में अंदर नहीं जा सकेंगे.


खुल गए धार्मिक स्थल
तकरीबन 80 दिनों तक बंद रहने के बाद संगम नगरी प्रयागराज के धार्मिक स्थल सोमवार को एक बार फिर खुल गए हैं। धार्मिक स्थलों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक ही खोला गया है और इन जगहों पर लोगों को संक्रमण से बचाने के खास इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में भी सोमवार से दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हो गई है. यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां बजरंग बली लेटी हुई अवस्था मे अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.



सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सोमवार को पहले दिन इस मंदिर में खासा सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का दुक्का श्रद्धालु ही मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. हालांकि, यहां सेनेटाइजेशन टनल, ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम किए गए हैं. फूल माला व प्रसाद चढ़ाने के साथ ही मूर्तियों को स्पर्श करने पर रोक है. मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को पहले दिन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने देश और दुनिया के कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की.



कोरोना के खिलाफ जंग में योगी सरकार का पाकिस्तान में जलवा, मशहूर अखबार डॉन के संपादक ने की तारीफ