नोएडा: पानी भरने जा रहा था टेंपो चालक, कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसकर हुई मौत
नोएडा के सेक्टर 61 में यूफ्लेक्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसकर टेंपो चालक की मौत हो गई।
नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 61 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसकर टेंपो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पीयूष कुमार सिंह के रूप में हुई है। पीयूष मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथी ने कंपनी के गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वितीय पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सुधीर सेक्टर 61 स्थित यू-फ्लेक्स कंपनी में टाटा 407 लेकर सामान भरने आया था। वह कंपनी के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके कंपनी के अंदर से पानी लेने जा रहा था। सुधीर ने गार्ड से गेट खोलने के लिए कहा। गार्ड ने इलेक्ट्रॉनिक गेट खोलने वाला बटन दबाने के बजाय, बंद करने वाला बटन दबा दिया। इसकी वजह से चालक दोनों गेट के पाट के बीच में फंस गया, तथा उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के साथी ने गार्ड रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।