चमोली, एबीपी गंगा। इन दिनों देश और प्रदेश में गुप्ता बंधुओं की शादी सुर्खियों में है। चमोली जिले के औली में आयोजित शादी समारोह को देखने के लिए दूर-दराज से क्षेत्र की जनता पहुंच रही है। गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी हो चुकी है और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी भी उसी शादी मंडप में होगी, जहां अजय गुप्ता के बेटे की हुई। दोनों बेटों की शादी के बाद पूरा परिवार रविवार को भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में पूजा-अर्चना करेगा। गुप्ता बंधुओं की ओर से त्रियुगीनारायण मंदिर को दस कुंतल फूलों से सजाया गया है।


एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं की शादी को लेकर चमोली जिले के औली को दुल्हन की तरह सयाजा गया है। शादी में दो सौ करोड़ का खर्च किये गये हैं। फिल्म स्टार से लेकर गायक कार्यक्रम में शमा बांधे हुए हैं। दूर-दराज से लोग औली पहुंचकर शादी का आनंद ले रहे हैं।



गुप्ता बंधु शिव-पार्वती के गवाह स्थल त्रियुगीनारायण भी जायेंगे, जहां पर उनके द्वारा पूजा-अर्चना की जायेगी। गुप्ता बंधु में बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से हो चुकी है, जबकि आज अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी होनी है।

शादी होने बाद रविवार को परिवार के सदस्य त्रियुगीनारायण जायेंगे, जहां पर भगवान शिव और पार्वती का आशीर्वाद लेंगे। गुप्ता बंधु की ओर से त्रियुगीनारायण मंदिर को दस कुंतल फूलों से सजाया गया है। मंदिर को सजाने में गेंदे के फूलों का उपयोग किया गया है, जिन्हें बाहर शहरों से मंगाया गया है। इसके अलावा सफेद और लाल गुलाब के फूलों की मालाएं बनाई गई हैं। गुप्ता बंधुओं की ओर त्रियुगीनारायण मंदिर को केदारनाथ मंदिर की तरह भव्य तरीके से सजाने को कहा गया है।