Vaccination in Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात में वैक्सीनेशन करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन की वसूली करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. वहीं, ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन के नाम पर पैसा मांगने पर जमकर हंगामा किया.  साथ ही ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही ग्रामीणों से वसूले गए रुपयों को वापस कराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में कानपुर देहात का जिला प्रशासन आ गया, जिसके बाद मामले की जांच करा दोषियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.  वायरल वीडियो राजपुर विकास खण्ड के रमऊ गांव का बताया जा रहा है.


वैक्सीनेशन के नाम पर वसूली


दरअसल, राजपुर विकास खण्ड के रमऊ गांव में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसको लेकर ग्रामीणों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम रमऊ गांव पहुँची, लेकिन टीम की शर्मनाक करतूत देखने को मिली, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर 10-10 रुपए की वसूली शुरू कर दी. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. वहीं, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जमाल अहमद से की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जमाल अहमद ने स्वास्थ्य टीम को जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य टीम से ग्रामीणों को पैसे वापस कराए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर ग्रामीणों को पैसे वापस करता एक व्यक्ति दिख रहा है, जिसे स्वास्थ्य टीम की महिला सदस्य उसे अपना ड्राइवर बता रही है.


ग्राम प्रधान ने की अपील


ग्राम प्रधान में वीडियो वायरल करते हुए रमऊ गांव में वैक्सीनेशन के नाम हुई अवैध वसूली को शर्मनाक बताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही ग्राम प्रधान ने वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े कानपुर देहात के स्वास्थ्य कर्मियों से पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए तेजी से करने की अपील की है. साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की.


जिला प्रशासन हरकत में आया 


वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कानपुर देहात के स्वास्थ्य महकमे ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन की वसूली का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: कल से खुल जाएंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिये