ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के दो गांव के दो समुदायों के बीच संघर्ष होने से शुक्रवार को सड़क पर दोनों समुदाय के युवा सड़क पर हंगामा करने लगे जिससे अराजकता की स्थिति बन गई। सैकड़ों लोग कार और बाइक के काफिले के साथ एक-दूसरे से भिड़ने निकले। इससे पहले दोनों गुटों में भिड़ंत होती, पुलिस पहुंच गई। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ दिन पहले कार की टक्कर के बाद सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से दोनों गांवों के बीच तकरार बढ़ी थी।



एक समुदाय को अपशब्द कहे जाने के बाद दूसरे समुदाय के नाराज सैकड़ों युवकों ने कानून को ताक पर रखकर एन एच 91 पर कई दर्जनों वाहनों को लेकर जमकर हंगामा करते हुए नज़र आए। चलती गाड़ियों की छतों पर खड़े होकर कानून को धता बताते हुए दूसरे वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ाई। ये पूरी घटना गाजियाबाद के लालकुआं के पास बम्हेटा गांव के कुछ युवकों ने बादलपुर के अच्छेजा गांव के एक युवक की कार में 24 सितंबर को टक्कर मार दी थी। दोनों पक्षों में उस घटना के बाद मारपीट हुई और केस भी दर्ज किया गया।



इसी विवाद में दोनों गुट सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को पंचायत बुलाई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद बम्हेटा गांव के लोग गाड़ियों में लाठी-डंडे व हथियार लेकर अच्छेजा की तरफ बढ़ने लगे। सूचना पर अच्छेजा से भी सैकड़ों युवक उनसे भिड़ने निकल लिए। इससे पहले दोनों गुटों में भिड़ंत होती, पुलिस पहुंच गई। बादलपुर कोतवाल पटनीश कुमार ने बताया कि 100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है।