सहारनपुर: पेट्रोलिंग करती हुई यूपी पुलिस हरियाणा बॉर्डर पार कर गयी, पैदा हुई अजब स्थिति, अफसरों में ठन गई
यूपी के सहारनपुर में एक अजब वाकया सामने आया. यूपी और हरियाणा के बॉर्डर पर पुलिस पेट्रोलिंग पर जब दो राज्यों के पुलिस आमने सामने आ गयी. यही नहीं, मामला आला अधिकारियों तक पहुंच गया.
सहारनपुर. सहारनपुर के बेहट इलाके में खनन को लेकर चल रहे तनातनी का माहौल आज उस समय और गरमा गया जब यूपी पुलिस के पीएससी के जवान पेट्रोलिंग करते हुए हरियाणा की सीमा में जा घुसे और खनन कर रहे वाहनों को पकड़ लिया. जिससे खफा हुई हरियाणा पुलिस भी हरकत में आयी और यूपी पुलिस के 6 से 8 जवानों को पकड़ लिया.
इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस ने बेहट कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को भी पकड़ने की कोशिश की. जिससे दोनों प्रदेशों के अधिकारियों में तनातनी का माहौल बन गया.
दोनों ओर के अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा के यमुनानागर जिले के एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे उसके बाद सहारनपुर के अधिकारी भी पहुंचे. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से बात की, दोनों प्रदेशों के अधिकारियो के बीच सीमांकन को लेकर वार्ता जारी है. वहीं, दोनों राज्यों के अधिकारियों ने किसी भी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेने की घटना से इनकार किया, साथ ही जांच की भी बात कही.
अक्सर होता है विवाद
आपको बता दें कि सहारनपुर में खनन को लेकर यमुना नदी हमेशा चर्चा में बनी रहती है, जिसके चलते कई बार पुलिस व खनन माफिया आमने सामने आ चुके हैं. लेकिन आज तो दोनों प्रदेशों की पुलिस ही खनन को लेकर आमने सामने है. फिलहाल यूपी व हरियाणा के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें.
योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- 'भाजपा पांच साल क्या पांच दिन भी सरकार चलाने लायक नहीं'