Tent City Varanasi: टेंट सिटी में जिम, स्पा, लाइब्रेरी की सुविधाएं, ऊंट-घोड़े की सवारी के साथ बनारसी खानपान का मजा
Ganga Vilas Cruise: CM Yogi Adityanath ने कहा कि, पिछले तीन दिनों में रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया.
Varanasi Tent City: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के काशी में टेंट सिटी (Tent City) का उद्घाटन किया. यहां बनायी गयी टेंट सिटी (Tent City Varanasi) को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इसमें पर्यटकों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. यह काशी के पर्यटन विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस टेंट सिटी में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. टेंट सिटी से आप काशी के टूर को यादगार बना सकते हैं. सभी सुविधाओं वाला यह आलीशान टेंट सिटी पूरी तरह बनकर तैयार है. यहां आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ पर्यटकों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा
आप 15 जनवरी से वेबासाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग ऑफलाइन भी हो सकती है. यह फाइव स्टार टेंट सिटी पर्यटकों को काफी आकर्षित करने वाली है. पर्यटक यहां गंगा आरती और काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद पर्यटन उद्योग काफी बढ़ गया है. यहां देश विदेश से पर्यटकों की भीड़ आ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार काशी के विकास पर खास फोकस कर रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होने का साथ ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. यहां लागातर विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने कहा कि, काशी में गंगा पार बनी अद्भुत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है.
टेंट सिटी में क्या-क्या ?
- रिवर कॉटेज
- फ्लोटिंग बाथकुंड
- योग/मेडिटेशन सेंटर
- जिम
- स्पा
- लाइब्रेरी
- आर्ट गैलरी
- क्लब हाउस
- कॉन्फ्रेंस हॉल
- फूड कोर्ट/बनारसी खानपान
- गेमिंग जोन
- ऊंट, घोड़े की सवारी