Varanasi Tent City: देश-दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने वाली काशी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ी सौगात दी है. पीएम ने पर्यटकों के लिए बनायी गई टेंट सिटी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इसके साथ ही टेंट सिटी के लिए बुकिंग भी शुरू होने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकती है. 15 जनवरी से पर्यटक इस टेंट सिटी (Tent City Varanasi) में ठहर सकेंगे. इसकी बुकिंग के लिए नमो घाट पर भी काउंटर बनाया जाएगा. यहां एक शानदार योग सेंटर भी बनाया गया है. यहां आप गंगा किनारे बैठकर योग और ध्यान भी कर सकते हैं.
कितना होगा टेंट सिटी का किराया
तंबुओं की इस नगरी में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं. इसका किराया 8,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक है. इसके लिए बनारस के रविदास, नमो घाट पर जल्द ही बुकिंग काउंटर शुरू हो जाएगा. इसके लिए tentcityvaranasi.com वेबसाइट लॉन्च की गई है. इस वेबसाइट पर जाकर आप बुकिंग की सारी जानकारी ले सकते हैं और अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
काशी आने का बड़ा कारण मिला
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) और वाराणसी में टेंट सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने रिवर क्रूज यात्रा की शुरुआत की. पीएम ने कहा कि, काशी में गंगा पार बनी अद्भुत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है. गंगा में क्रूज और टेंट सिटी के उद्घाटन अवसर पर पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का ये दशक भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है.