Meerut: कर्ज के चलते टेंट कारोबारी ने परिवार समेत जहर खाया, पत्नी की मौत
यूपी के मेरठ में टेंट हाउस का काम करने वाले कारोबारी ने मोटे कर्ज के चलते पत्नी व बेटे समेत जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इस घटनाक्रम में पत्नी ने दम तोड़ दिया वहीं, कारोबारी व उसका बेटा अभी भी अस्पताल में है.
![Meerut: कर्ज के चलते टेंट कारोबारी ने परिवार समेत जहर खाया, पत्नी की मौत Tent house owner attempt to commit suicide with his family due to heavy debt ann Meerut: कर्ज के चलते टेंट कारोबारी ने परिवार समेत जहर खाया, पत्नी की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/29013821/bhadohi-poison.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक टेंट कारोबारी ने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई. कारोबारी और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे टेंट कारोबारी पर भाई कर्ज होने का मामला सामने आ रहा है.
पड़ोसियों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में अंसल कॉलोनी में रहने वाले संदीप आनंद टेंट का कारोबार करते हैं. बीती रात संदीप और उनकी पत्नी रश्मि सहित बेटे ऋषभ ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. देर रात घर से चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने वहां का हाल देख तो दंग रह गए. क्षेत्रवासियों ने टेंट कारोबारी के पूरे परिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी रश्मि की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने रश्मि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
2018 में टेंट हाउस में आग लग गई थी
उन्होंने बताया कि, जांच के दौरान पता चला है कि संदीप का चाणक्यपुरी रोड पर आनंद टेंट हाउस था. वर्ष 2018 में इस टेंट हाउस में आग लग गई थी. जिसके बाद से संदीप कर्ज के बोझ तले दबता चला गया. परिवार द्वारा जहर खाए जाने का कारण भी पूरे परिवार पर मोटा कर्जा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें.
राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार,कहा- चाहे लॉकडाउन लग जाये, बॉर्डर से टस से मस नहीं होंगे किसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)